कौशाम्बी के नेवादा ब्लाक में सुरसेनी गावँ में भगवान परशुराम की मूर्ति लगाई गई
लोकसभा चुनाव 2019 में सांसद विनोद सोनकर ने लिया था संकल्प
नेवादा ब्लॉक के सूरसेनी ग्राम के सिद्ध बाबा मंदिर में शनिवार को विधि विधान के साथ भगवान परशुराम की मूर्ति की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई तीन दिवसीय कार्यक्रम में भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा, कलश स्थापना ,सवा लाख पार्थिव शिव लिङ्ग महा रुद्राभिषेक, व विशाल भंडारा आयोजित हुआ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा श्री 1008 जयराम दास जी महाराज, स्वामी अखिलेश्वरनन्द ब्रह्मचारी ,ब्रह्मदेव महाराज ,पंडित रामचंद्र शुक्ल, के सानिध्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के आयोजक भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सांसद विनोद सोनकर ने किया, कार्यक्रम के संयोजक ब्लॉक प्रमुख नेवादा के प्रतिनिधि संदीप मिश्रा ने किया।
बतौर आयोजक सांसद विनोद सोनकर ने सभी धर्माचार्य का स्वागत एवं अभिनंदन व्यक्त करते हुए कहा कि आज के इस शुभ अवसर पर इतनी भारी मात्रा में उपस्थित लोगों का हृदय से आभार भगवान परशुराम संरक्षण के देवता, धर्म के रक्षक, व कर्म के दाता, हैं । 2019 में मुझे एक कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला तभी मेरी इच्छा हुई कि इस स्थान पर एक भगवान परशुराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी चाहिए और मैने एक संकप लिया और आज वह संकल्प हम सबके बीच सकार हो रहा है इस कार्यक्रम के माध्यम से आज मुझे कितनी खुशी हो रही है इसको मैं बयां नहीं कर सकता कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्वामी अमोघ अंबुजानंद महाराज ,राजेंद्र नाथ त्रिपाठी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ,कौशल्या नंद गिरी किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर ,महाराज सोम प्रकाश मिश्रा ,एवं हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।
#Kaushambi #Parshuram #Mykaushambi