जनपद कौशाम्बी के स्पोर्ट स्टेडियम टेंवा में चल रहे मीडिया खेल महोत्सव का मंगलवार को विजयी टीम को सम्मानित करने के बाद हुआ समापन ।
आपको बता दे सोमवार को फाइनल मुकाबले सहित कुल तीन मैच खेले गए। पहला सेमीफाइनल मुकाबला सुल्तान सुपर इलेवन और पहलवान के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पहलवान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए। जवाब में सुल्तान की टीम शुरुआत से ही लड़ते हुए मैच को हार गई। हालांकि सुल्तान सुपर इलेवन की तरफ से बिहार से आए खिलाड़ी प्रदीप यादव और रिंकू यादव आइकॉन प्लेयर की तरह खेल रहे थे।
खिलाड़ी शशिवेंद्र ने सुल्तान सुपर इलेवन टीम की तरफ से सर्वाधिक स्कोर बनाया।
आपकी फेवरेट टीम कौनसी थी कॉमेंट में जरूर बताएं।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला विजय सुपर स्टार और उत्तम ब्लेजर्स के बीच खेला गया।
इस मुकाबले में उत्तम ब्लेजर्स निर्धारित दस ओवर में मात्र 65 रन बना सकी और मैच को हार गई। जौनपुर से आए धीरज सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी की और मैन ऑफ द मैच प्राप्त किया।
फाइनल मुकाबले में विजय सुपर स्टार Vs पहलवान सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया ।
मीडिया खेल महोत्सव में फाइनल मुकाबला 8 ओवरों का खेला गया। पहले बल्लेबाजी पहलवान सुपर किंग्स ने किया और 58 रन बनाया ।
आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी विजय सुपर स्टार की टीम एक समय हारती हुई नजर आई लेकिन आइकॉन प्लेयर रंजीत यादव ने मोर्चा संभाला और अपनी टीम को जीत दिलाई।
फाइनल मुकाबले में जीते सारे प्लेयर को कौशाम्बी मीडिया की तरफ से नगद पुरस्कार और आकर्षक इनाम दिए गए।
आपको बता दे फाइनल मुकाबले के दिन कौशाम्बी के लिए खेलों में खास मौका रहा।
जनपद की सुनीता सरोज का चयन नेशनल एशियन एथलेटिक चैंपियनशिप में हुआ है।
उसमे शामिल होने सुनीता को दुबई जाना है।
फाइनल मुकाबले के दिन खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ाने सुनीता भी मैदान पर मौजूद रहीं।